13/10/09

कॉन्ट्राडिक्शन- 5


उन दिनों में मां होना चाहता था और छत के पंखे के नीचे पसीने के तर तकिये को भूलकर घंटों दुनिया से बेहोश रहता था... दिमाग बाकी जिस्म से अलग होकर कहीं तैरने चला जाता था, या लगता था कि सिर्फ दिमाग सो गया है... बाकी बेहोश जिस्म देर तक जिंदा रहता था... और फिर मर कर ना जाने कैसे लौट आता था... जैसा भी था, अच्छा दौर था...

मैं तुम्हें अक्सर याद करने की कोशिश करता था... और जब बहुत सोचने पर भी तुम्हारा चेहरा... तुम्हारा रंग और तुम्हारी कोई पहचान मुझे याद नहीं आती तो मैं शराबी हो जाना चाहता था... मुझे लगता कि मैं तुम्हें न जानते हुए भी भावुक होना चाहता हूं... तुममें डूब मरना चाहता हूं... तुम्हें तमाम रंगों में से चुन लेना चाहता हूं और तुम्हारे माथे पर लाली मलना चाहता हूं... पर तुम मुझे याद नहीं आती थीं...

मैं उस दौर की उलझनों से निकलने के लिए बहस करता... सिगार पीता... या शायद बीड़ी... किसी दोस्त के कहने पर फोस्टर की बीयर और बैगपाइपर की शराब... और फिर इन सबसे निजात पाने के लिए कभी कभी तुम्हें याद कर लिया करता... इस सब से मैं अक्सर परेशान रहता और फिर और नशीला हो जाता...

मैं हमेशा चाहता कि तुम मेरा जिक्र करो... मेरा नाम लो और मै तुम्हें पुकार लूं... लेकिन न तो मुझे तुम्हारा नाम याद रहता और ना ही तुम्हें मेरा... और अचानक मुझे पता चलता कि मैं अब तक तुमसे नहीं मिला हूं... देर तक तकिये पर पसीना बहाता रहता और अक्सर पंखा चलाना भूल जाता... मैं अक्सर खामोशी में सोचता कि तुम्हारा अस्तित्व कैसा है...? मैं तुम्हारे लिए परेशान होना चाहता और तुम्हें ढूंढने की कोशिश करता...

मैं अक्सर तुम्हारे ना होने में होने की उम्मीद करता... कल्पनाओं में जीता... और तुम्हारे जिस्म की बनावट को अक्सर ओढा करता... मैं तुम्हें बेपनाह मोहब्बत करना सीख गया था... इसलिए तुम्हें जानना चाहता था... इसलिए मैं अक्सर तुम्हें पैदा कर लिया करता था...

तुम अगर उस दौर में होतीं तो मैं तुम्हारी मां बनता... वैसे तुम आज भी होतीं तो भी मैं मां ही बनता... हर बार तुममें खपने की कोशिश करता और निराश होकर बार बार आत्महत्या करता रहता... और इस तरह जीना सीखकर तुम्हें इस दुनिया का सामना करना सिखाता... मैं उन दिनों मां होना चाहता था... हर लड़के की तरह...
देवेश वशिष्ठ 'खबरी'
9811852336

12/10/09

खबर में कॉन्ट्राडिक्शन

मैं प्रतिभा कटियार को नहीं जानता... लेकिन वो जानती हैं... उन्होंने मुझे मेरे नजरिये से पढ़ा है... ये भी नया कॉन्ट्राडिक्शन है... मुझे अनुमान है कि प्रतिभा आईनेक्ट में पत्रकार हैं... खबर ये है कि 11 अक्टूबर, आईनेक्स्ट के ब्लॉग श्लॉग कॉलम में कॉन्ट्राडिक्शन और ब्लॉग का जिक्र है... जो है वैसा स्कैन यहां लगा रहा हूं...
(पढ़ने लायक देखने के लिए चित्र पर दो बार क्लिक करें)

प्रतिभा कटियार, जो भी हैं... शुक्रिया करके उसे छोटा नहीं बनाना चाहता...
खबरी
9953717705

10/10/09

कॉन्ट्राडिक्शन-4


मैं दुनिया के सबसे वाहियात जोक सुनकर हंसना चाहता था, सबसे गंदी गाली किसी को देना चाहता था, और सबसे बुरी लड़कियों से मोहब्बत करना चाहता था… अक्सर लोग कहा करते थे कि दुनिया बिगड़ रही है, बूढ़े अक्सर इस बात का मलाल करते थे, और मुझे उनकी बातों पर आश्चर्य होता... मुझे मुझसे बुरा कोई नहीं दिखता था, सिर्फ मेरी दुनिया बुरी थी, बाकी सब उतना खराब नहीं था... मुझे मोहब्बत करनी थी... मैं बुराई ढूंढ रहा था...

लड़की उस शहर से थी जहां तक पहुंचते-पहुंचते गंगा सबसे गंदी हो जाती है... उसने बताया था कि दुनिया के सबसे बुरे अनुभव उसके पास हैं... और मैं ये सुनकर खुश हो जाता करता था... वो सांवली थी... मुझे लगता था कि वो मुझसे कुछ लंबी होगी... न भी हो शायद... पर कभी मैं उसके साथ खड़ा नहीं था... सिर्फ इस बात के अलावा कि मैं वाहियात हो जाता चाहता था... और मुझे एक बुरी लड़की की तलाश थी...

मैंने सोचना बंद कर दिया था कि किसी के साथ प्यार करते हुए जीया जा सकता है... मैं अक्सर सोचता था कि क्या किसी के गले लगकर सुकून से मरा जा सकता है... और जब मैं इस तरह की बातें किसी से करता था, लोग मुझे पागल करार देते थे... मुझे खुद लगता था कि मैं धीरे धीरे पागलपन की ओर बढ़ रहा हूं... मैं मेरे अंदर एक और बुराई की तासीर जानकर फिर खुश हो जाता था...

मुझे अपने बुरे होने पर पूरा यकीन था... उतना ही जितना मेरे पिता को मेरे होशियार होने पर था, या जितना मेरी मां को मेरे भोला होने पर... लेकिन फिर भी कई खालीपन थे, जो भरने पर आमादा था... मैंने कभी सिगरेट न ने पीने की कोई कसम नहीं खाई थी... कभी पिताजी ने मुझसे इस तरह का कोई वायदा भी नहीं लिया था... लेकिन फिर भी सिगरेट पीना मेरे लिए वैसी ही कल्पना थी जैसा एक सांवली बुरी लड़की का साथ... वैसे सिगरेट कभी भी पी जा सकती थी... और किसी लड़की के साथ रहना भी आजाद दिल्ली में कोई मुश्किल काम नहीं है... लेकिन फिर भी ये खालीपन मुझे बताता था कि पूरी तरह बुरा बनने के लिए मुझे सिगरेट पीनी चाहिये... और...

मैं अक्सर इंटरनेट पर सबसे बुरे लोगों के बारे में पढ़ता हूं... तो मैं कुछ देर के लिए निठारी के नरपिशाचों की तरह कल्पना में जीने लगता हूं... मैं किसी गुमनाम से या नामी कवि की कविता पढ़ता हूं तो लगता है कि पुलिस की मार और सरेआम बेशर्मी से भी बुरा सपनों का मर जाना हो सकता है... मैं रोज घर से दफ्तर और दफ्तर से घर तक के चक्कर काटना चाहता हूं... और अपने सारे सपनों को मारकर सबसे बुरा होने की कोशिश करना चाहता हूं...

मैं बुरा बनना चाहता हूं और सोचता हूं कि गांधी को गाली देकर बुरा बना जा सकता है... गांधी के नाम से जुड़ी कोई अच्छाई मेरे सामने आ नाची तो मैं थक जाऊंगा... इसलिए मैं गांधी का नाम नहीं लेता... मैं रास्ते चलते आवारा होना चाहता हूं... और उसी आवारगी में ऐसी हरकतें भी कि दुनिया हिकारत से देखने लगे... पर मैं ऐसा तब नहीं कर पाता जब पसीने से तरबतर कोई अंग्रेजी बोलने वाली और बेबकूफ सी दिखने वाली कोई सांवली लड़की रिक्शेवाले से मोलभाव करने लगती है और देर तक वो उसी संघर्ष में उलझी रहती है... मुझे उसकी परेशानी अपनी जैसी लगती है... और फिर मैं और बुरा होकर उससे नजर फेर लेता हूं... शायद उस वक्त में उससे ज्यादा बुरा नहीं हो सकता था... तब भी नहीं जब मैं उसकी इस मजबूरी का फायदा उठाकर उसे छेड़ रहा होता... और कुछ देर को ही सही वो उस संघर्ष से उबर पाती...

खैर बात दुनिया की सबसे बुरी लड़की की हो रही थी... और अक्सर लोग मुझसे कहते हैं कि आजकल की लड़कियां बिगड़ गई हैं... मैं उसके लिए खुद को तैयार कर रहा हूं..

देवेश वशिष्ठ खबरी
9953717705

17/9/09

कॉन्ट्राडिक्शन- 2


दो आंखें हैं... एक जोड़ी होंठ... दो बाहें... कुल मिलाकर एक पूरा जिस्म है... कुछ और हिस्से हैं उस जिस्म के... कुछ उभरे हुए तो कुछ गहरे... जिस्म गीला है... मैं शायराना हूं... मैं रूहानी हूं... मैं जिस्मानी हूं...

एक जोड़ी बाहें एक और जोड़ी चाहती हैं...
एक जोड़ी आंखें अक्सर एक और जोड़ी तलाश लेती हैं...
एक जोड़ी होठों को शिकायत है एक और जोड़ी न मिलने की...
मुझे लगता है कि मेरे ही जिस्म में सरहदें खिंच गई हैं...

तुम्हारी शिकायतें अक्सर मुझे सुनाई देती हैं... तुम्हारे होंठ एक लम्हे के लिए कुछ भी नहीं बोलना चाहते... मैं अक्सर खामोश नहीं रह पाता... तुम कहती हो मुझे जीना नहीं आता... तब मुझे लगता है जीना जरूरी भी नहीं... तुम्हारी एक जोड़ी बंद आंखें नहीं बोलती और मुझसे अक्सर कह देती हैं कि मैं मैं जाहिल हूं... मैं तुममें डूब मरना चाहता हूं...

जिस्म बेलिबास नहीं है... होना चाहता है... दिल में दरिया है... दरिया में उथलपुथल है... कई लोग हैं... उथलपुथल से बेपरवाह हैं... बालों में भाप है... आंखों में खून है... रगों में लाली है... बस... रगों में सिर्फ लाली है...

मुझे रंग याद आते हैं... मुझे सर्दी का मौसम याद आता है... मुझे लता... रफी और मुकेश के गाने गुनगुनाने का मन करता है... तुम कहती हो मैं जमीन से जुड़ा हूं... मुझे लगता है कि तुम मुझे देसी कह रही हो... मैं फिर भी बोलता रहता हूं... तुम अक्सर खामोश रहती हो...

सब कुछ उल्टा पुल्टा है... जिस्म के चारों ओर शोर हो रहा है... कान परेशान हैं... वो कुछ सुनना नहीं चाहते... जिस्म बार बार सबको मना करना चाहता है... हाथ कानों को गले लगा लेते हैं... कानफोड़ू आवाजें हैं... सीने तक उतरना चाहती हैं... सीने के दरिया में उथलपुथल इसी वजह से है...

एक करवट एक नई सलवट बना देती है... मुझे सलवटें अच्छी नहीं लगतीं... मुझे बस तुम अच्छी लगती हो... सलवटों अक्सर सरहद बन जाती हैं... पड़ौसी सलवट शरारत करती है... पहली सलवट को शरारत पसंद नहीं है...

जिस्म को खामोशी पसंद है... जिस्म खामोश हो जाना चाहता है... जिस्म आवाजों से बेपरवाह है... कल ही किसी से सुना है कि जिस्म को अपनी शर्तों पर जिंदा रहना चाहिये... जिस्म को बाकी जिस्मों से फर्क नहीं पड़ता... जिस्म आजादी चाहता है... जिस्म गुलाम है...

ये सलवटें झगडालू हैं... जिस्म पंचायतें लगाता है... जिस्म चुगली करता है... जिस्म मौसम का मजा लेता है... जिस्म बुरे दौर को भूल जाना चाहता है... जिस्म खुदपरस्त है... जिस्म स्वार्थी है... जिस्म बेचैन जंगल को खूब गालियां देना चाहता है... फिर उसी जंगल में खो जाना चाहता है... जिस्म पहाड़ों पर जाना चाहता है... फिर संन्यासी हो जाना चाहता है...

आंखों को किताबें पसंद हैं... चेहरे को नकाब पसंद हैं... वैसे आंखों को आंसू भी पसंद है... लेकिन ओठ आजकल तौबापसंद हो गए हैं... रुह बेचैन जंगल में बेचैन है... पहाड़ों पर चली गई है... जिस्म खामोश है...

देवेश वशिष्ठ 'खबरी'

1/9/09

मैं तेरा, तेरी दुनिया का



अंगडाई लेते मेरे मैले ख्वाबों को
तूने छू लिया था हौले से...
जैसे पहले चुंबन सा स्पर्श था वो...
और मैं जी लिया था ज़िंदगी मेरी...

वो मोतियों की दुनिया थी...
हकीकत में ख्वाबों की दुनिया...
आंखों से झरती थी...
और गर्म पानी का फव्वारा बुझाता था
उस शहर की प्यास
मैं अजीब सा था उन दिनों...
इन अजीब सी बातों की तरह...

बादल के पीछे दौड़ता था मैं...
जमीन से उठाता था किरच
और उसकी चमक देखकर हो जाता था खुश...
उतना जितना आज नहीं होता सच के हीरे पाकर...
अजीब सा था उन दिनों...
मैं भूल जाता था भगवान का अस्तित्व
और मैं बन जाता था रक़ीब
तेरा... तेरी दुनिया का

मैं कुछ नहीं था... पर तेरे साथ था...
बहुत दिन बाद आज लौट आया है वो दिन
मेरे बदन में छिपकर बैठ गई है तेरी रुह...
और मैं फिर बन गया हूं तेरा दुश्मन
आहिस्ता आहिस्ता...


देवेश वशिष्ठ ‘खबरी’
1-9-09

27/8/09

खोई हुई डायरियां नहीं मिलतीं... प्रेमिकाओं की तरह


डायरी नई है... किसी बात को कई हफ्ते बीत चुके हैं... किसी बात को शुरू होने में कई दिन हैं... हर लम्हा एक वक्त पुराना हो रहा है... अगला छण हर पल नया होना चाहता है... ऐसे में एक नई डायरी हाथ लगी है... कुछ लिखना चाहता हूं... काली स्याही से लिखूं... मेरी बात लिखूं... नीली स्याही से लिखूं... उसकी बात लिखूं... या अपनी बात काली से और उसकी नीली से... वैसे स्याही से क्या फर्क पड़ता है... फर्क तो लिखने से भी नहीं पड़ता... दीवाली वाले दिन मां कॉपियां मंगाती थीं... पिताजी पूजा करके उन पर रोली से स्वास्तिक बना देते थे... नई डायरी पर भी कुछ अच्छा लिखना चाहता हूं... तो पिताजी याद आ जाते हैं... नई डायरी से नई दोस्ती करना चाहता हूं... तो चाहता हूं कि नया बनकर मिलूं... पर पुरानी बातें जाती ही नहीं... लगता है कि जैसे सब नया खप गया है... सब नया खो दिया है... मुझे खूब जोर से रोने का मन करता है... ऐसा लग रहा है कि पुरानी डायरी से बेवफाई करूंगा... मुझे पूछने का मन कर रहा है कि आपको भी ऐसा ही दर्द होता है क्या पुराना कुछ खो जाने पर... कैसे दिन हैं ये... काम क्यों कर रहा हूं... सब चले गए हैं... फिर भी केबिन में क्यों जमा बैठा हूं... मैं किसका इंतजार करता रहता हूं यूं बैठा बैठा... खोई हुई डायरियां नहीं मिलतीं... प्रेमिकाओं की तरह

26/8/09

कॉन्ट्राडिक्शन-1


कई निगाहे हैं... उनमें में एक पुराने गुलदस्ते के सूखे गुलाब पर टिकी है... लेकिन एक वहां से हटकर किताबों की बेतरतीब अलमारी में कुछ ढूंढ रही है... इस निगाह को वो लावारिस खत नहीं मिल पा रहे हैं जो आवारगी के दौरान लिखे गए और वो बंजारे खत इन किताबों के हुजूम में कहीं छिपा दिये गए... अब ढूंढने से भी नहीं मिलते... बिस्तर पर कुछ गर्म सलवटें लेटी हैं... जिंदगी भर का आलस एक साथ अंगडाई ले रहा है... एक सलवट दूसरी को छू रही है... वो छुअन बहुत हसीन है...

अलाव है... आग है... सर्दी का मौसम है... हाथों की गुस्ताखी है... हाथ आग को चेहरा दिखा रहे हैं... एक शॉल में दुबकी दो जान बैठी हैं... एक के हाथ में पुरानी डायरी है... दूसरे के होठों पर प्यार के गीत हैं... बारिश हो के चुकी है... मौसम विज्ञानियों से बिना पूछे ही कोयले वाला बता गया है... कि बर्फ गिरेगी... बुरांश पर फूल नहीं आये हैं... बुरांश को न्यौता है... बर्फ नाज़ुक है... बुरांश पर झरने लगी है...

डायरी के पन्ने कई दिनों बाद उलटे हैं... हर पन्ने पर तारीख है... हर गीत में एक कहानी है... डायरी के पन्ने उड़ रहे हैं... शाल में दुबकी दो जान एक ही दिन में कई तारीखें पढ़ लेना चाहती हैं... आज की रात की कहानी फिर कभी गीत बनेगी... डायरी खुश है... जैसे आज के ही दिन के लिए सारे अर्से गीत बने थे...

एक जान को नींद आ रही है... वो दूसरी जान की गोद में लेट गई है... एक जान सो गई है... दूसरी सोना नहीं चाहती... आग को चेहरा दिखाता दूसरी जान का एक हाथ नर्म हो गया है... अब वो बालों में गुदगुदी कर रहा है... वो छुअन बहुत देर तक नहीं थकती... वो छुअन बहुत हसीन है...

बिस्तर की नर्म सलवटें अकेली हैं... नींद टूट गई है... चिपचिप है... उमस है... दिल्ली की गर्मी है... बिजली चली गई है... एसी बंद हो गया है... किताबें बेतरतीब हैं... एक निगाह फिर सूखा गुलाब देख रही है... दूसरी बेतरताब अलमारी पर अटकी है... एक पुरानी डायरी है... आग को चेहरा दिखा दिखाने वाले कठोर हाथों में आ गई है... गर्मी में पुरानी डायरी पंखा बन गई है... ज़ोर ज़ोर से हिल रही है... पंखे की तरह झल रही है... डायरी के पन्ने कई दिनों बाद उलटे हैं... हर पन्ने पर तारीख है... हर गीत में एक कहानी है... पन्ने जोर जोर से हवा में उड़ रहे हैं... हवा कर रहे हैं... डायरी से कुछ पन्ने रूखे फर्श पर गिर पड़े हैं... निगाहों की तलाश खत्म हो गई है... बंजारे खत मिल गए हैं... बेकारी का दौर है... दोपहर है... जिंदगी भर का आलस एक जान में भरा है...
इन दोपहरों की कहानी गीत नहीं बनती... खत वापस डायरी में ठूंस दिये गए हैं... डायरी फिर भर गई है...

देवेश वशिष्ठ 'खबरी'
9952717705

25/8/09

एंकर का कोट


नमस्कार, मैं हूं राहुल शर्मा... और आप देख रहे हैं टेलीविजन इंडिया... इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है आगरा के ताज महोत्सव से जहां भीषण आग लग गई है... आग में शिल्पियों के दो सौ से ज्यादा पांडाल जलकर खाक हो गए हैं... मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं... इस बीच खबर आ रही है कि कुछ लोग आग में फंसे हो सकते हैं... हमारे संवाददाता प्रशान्त कौशिक फोन लाईन पर हमसे जुड़ चुके हैं... प्रशांत क्या अपटेड है...?
असाइन्मेंट हैड आलोक श्रीवास्तव के चेहरे पर मुस्कान दौड़ रही थी... आउटपुट हैड शशिरंजन झा खुद पीसीआर संभाले हुए थे... ओवी पर शॉट आ गए हैं... जल्दी काटो... राहुल लाइव टॉस करो... हम सबसे पहले हादसे की सीधी तस्वीरें दिखा रहे हैं... खबर को बेचो... याद रखो खबर सबसे पहले हमने ब्रेक की है... शशिरंजन जी ने एंकर का टॉकबैक ऑन करके तमाम इंस्ट्रेक्शन एक सांस में दे मारे...
... और आपको सीधे लिए चलते हैं आगरा के ताजमहोत्सव में, जहां इस वक्त भयंकर आग लगी हुई है... इस वक्त आप अपने टेलीविजन स्क्रिन पर हादसे की पहली तस्वीरें देख रहे हैं... हम अपने दर्शकों को बता दें कि सबसे पहले ये खबर आप टेलीविजन इंडिया पर देख रहे हैं... और जैसा कि अभी हमारे संवाददाता प्रशान्त कौशिक बता रहे थे... आग में से चार शव निकाले जा चुके हैं... चारों शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है... आग में शिल्पियों का तकरीबन एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया है... इस वक्त टेलीविजन स्क्रिन पर आप ताजमहोत्सव की आग की लाईव तस्वीरें देख रहे हैं... और हमारे साथ फोन लाइन पर जुड़ चुके हैं आगरा के एसएसपी जीपी निगम... निगम साहब, कैसे लगी ये आग? इतने बड़े जलसे के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं किये गए थे... ?
एंकर की आवाज में अचानक जोश आ गया था... आउटपुट हैड बार बार टॉक बैक ऑन करके उसे याद दिला रहे थे कि ये तस्वीरें सिर्फ उन्हीं के चैनल पर दिखाई जा रही हैं... और राहुल हर बार और जोर से ये बात दर्शकों के सामने दोहरा रहा था...
प्राइम टाइम खत्म हुआ... भई वाह... छा गए... खूब बिक गई खबर... मार्केट मार लिया आज तो... एक्सक्लूसिव का टैग लगा लगा कर चलाई खबर... वैल डन राहुल... वैल डन... राहुल की जान में अब जान पड़ी... आउटपुट हैड औऱ एडिटर इन चीफ ने उसकी पीठ ठोंकी थी...
अरे सर... आगरा तो मेरा घर है... उस शहर की हर बारीकी जानता हूं मैं... आपने देखा कि कैसे लपेटा एसएसपी को सुरक्षा इंतेजामों के मुद्दे पर... एंकर ने टाई ढीली की... मेकअप रिमूव किया... आज की मजदूरी पूरी हो गई थी...
सर, शायद आपका फोन आ रहा है... मेकअप आर्टिस्ट ने राहुल को इशारा किया... राहुल हमेशा की तरह आज भी शो के बाद फोन का साइलेंट मोड डीएक्टीवेट करना भूल गया था... उधर पिताजी की भर्राई आवाज थी... अनर्थ हो गया बेटा... अंजली बुरी तरह से झुलस गई है... एट्टी पर्सेंट बर्न थी, जब हॉस्पीटल ले गए...
फोन के उस पार से जैसे शहर भर के रोने की आवाज आ रही थी... एंकर के कंधे से कोट उतर चुका था... एक आम आदमी अपनी बहन के लिए रो रहा था...
देवेश वशिष्ठ ‘खबरी’
9953717705

4/6/09

खबरी की पांच छहनिकाएं


दीवार पर गढ़ी कील,
दिल-दीवार,
बाकी तुम..!

बांस सा ज्वार,
फनकार,
बंसी की धुन!
-----

चुक गए सवाल,
सांस,
मोक्ष-

रंगीन पानी...
तेरा अक्स...
होश!
-----

आहट,
अकेलापन,
डर-

न तू,
न मां,
न घर!
-----

खारा सागर,
टूटी बोतल,
जिन्न-

कारे आखर,
कोरे कागज,
तेरे बिन!
-----

तड़पती भूख,
रेगिस्तान,
प्यास!

वादियां... झरना...
तू...
काश!
---------------
देवेश वशिष्ठ खबरी
9953717705

23/5/09

दाग झूठे हैं...



सच सुंदर होता है...
और दाग अच्छे...
आज तक यही कहा है मैंने...
यही पढ़ा है...

मैंने इन दागों पर सुंदर कविताएं लिखीं,
और हर बार सुंदर धब्बों पर यकीन किया...
मैं डूबा रहा रंगों में...
गरारे करता रहा अपनी ही कविताओं के देर तक...

मैंने इंद्रधनुष को सुंदर कहा...
और समेटता रहा आंखों में सुंदर ख्वाब...
ये जानकर भी कि सुबह टूट जाएगी नींद...
और आंखों के झूठे ख्वाब भी...

सोता रहा मैं... आंखें मूंद कर
समेटता रहा सुंदर वादों का बोझ...
जैसे पोटली खोलूंगा तो सब बचा रहेगा...

मैं अक्सर बांधता रहा मुठ्ठी में किनारे की चमकीली रेत...
चुनता रहा फूल ये मानकर कि ये कभी नहीं मुरझाएंगे
मैं बटोरता रहा मुस्कान, शाश्वत खजाने की तरह...
पर मैं गलत था...

सब सुंदर चीजें सच नहीं थीं...
इंद्रधनुष बादलों का धोखा था...
मुस्कानों में दुनियादारी का फरेब था...
वादों में छिपी थी गद्दारी...

मेरी सब कविताएं झूठी थीं...
मेरे ख्वाब नकली थे...
अच्छे दागों की तरह...
अच्छे दाग झूठे होते हैं अक्सर...

देवेश वशिष्ठ 'खबरी'
9953717705

5/5/09

खबरी की एक गज़ल


हुनर भी सब चुक गया है, मुस्कुराने का
अब जमाना लद गया है- दिल लगाने का


छांव, बारिश, नीम, नदिया- सब पुरानी हो गयी
जबसे चलन चला है- मेहमानखाने का


फोन वाले प्यार की तासीर कम होती रही
कब से वाकया नहीं हुआ- सपनों में आने का


होली, दीवाली, ईद- सब दरिया में जा कर मर गए
अब सलीका खो गया है रंग लगाने का


हर रोज मुझसे घूंट भर- छूटता सा तू रहा
और जमाना चल पड़ा- हर चीज़ पाने का...


देवेश वशिष्ठ 'खबरी'

2/5/09

तुम डरो, तो डरो!



मेरे पद डगमग हैं... तो?
मेरी गति दुर्धर है... तो?
तुम अपनी फिक्र करो,
नसीहत मत दो...
मैं जानता हूं रास्ते टेड़े करना...
तुम अड़ो, तो अड़ो।

कर्मण्येवाधिकारस्ते...
रट लिया... रट लो!
छाले मेरे हैं...
फैसला तुम क्यों लेने लगो?
नींद, सपने, लाड़, चुंबन,
सपनों ने सब तो छल लिया,
मैं पिटूंगा, पर लड़ूंगा,
तुम डरो, तो डरो!

इश्क नहीं है कविता जैसा... तो?
भाव नहीं है राधा जैसा... तो?
तुम ढूंढो-फिरो... कन्हैया, राम, रसूल...
मैं जानता हूं... मैं बना रहना!
तुम खुदा बनो, तो बनो।

गर्म तवे पर,
बर्फ के डेले की तरह तड़पा हूं मैं...
हौसला करता हूं,
आग बुझेगी ये...
दही की हांड़ी में,
सहेजे सा जमा बैठा हूं...
उम्मीद में हूं,
दुनिया खट्टी होगी सब...

देवेश वशिष्ठ खबरी
9953717705

21/4/09

राष्ट्रपति भवन में कूड़ा डालना तथा पेशाब करना सख्त मना है...


जी हां... बात कुछ अटपटी लग सकती है... पर यकीन जानिये ये बात मैंने बिल्कुल बिना मोड़े-तोड़े और बिना शब्दों से खेले लिखी है... राष्ट्रपति भवन में वास्तव में कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है... और तो और कोई भारतीय सज्जन वहां दीवार की ओट लेकर या कोई कोना पकड़कर पेशाब भी नहीं कर सकता... मैं मजाक नहीं कर रहा हूं... बल्कि जो देखकर आया हूं, वही बता रहा हूं... एक बात और ये बात विदेशियों पर लागू नहीं होती... खतरा सिर्फ हिंदुस्तानियों से है इसलिए ये आदेश भी सिर्फ उन्हीं के लिए है... दरअसल हुआ यूं कि मैं अपने एक मित्र के साथ तफरी करने यूं ही राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया... और धूप कड़ी थी इसलिए मुख्य परिसर के ही अंदर किसी पेड़ की छांह लेने का मन किया... लेकिन देश के सबसे संवेदनशील स्थान पर हर जगह अपनी मन मर्जी तो चलाई नहीं जा सकती... इसलिए पूरे सम्मान से सभी सरकारी आदेशों का पालन करना भी जरूरी है... राष्ट्रपति भवन में एक ऐसे ही आदेश का बोर्ड दिखाई दिया... उसका मजमून यही था जो मैंने अक्षरश: इस पोस्ट के ऊपर लिख दिया है... ये आदेश मुझे कुछ अटपटा नहीं लगा... क्योंकि जैसे देश भर की दीवारें हकीम उसमानी या डॉक्टर शेखों के इलाज की गारंटियों से पटे रहते हैं... वैसे ही हमारी प्यारी दिल्ली में ‘यहां पेशाब करना मना है’ का आदेश कई क्रियेटिविटियों से गुजरता हुआ गधे के पूत यहां मत ... तक हो जाता है. कई जगह पर्यावरण, स्वास्थ्य और समाज के प्रति जागरूक लोग व्यक्तिगत पहल करते हुए दीवारों पर ये नेक नारे लिखते हैं तो कहीं कहीं कुछ बेहद समाज सेवी संस्थाएं ये काम करती हैं... लेकिन दिल्ली प्रशासन और सरकार को भी इस राष्ट्रीय परेशानी का इल्म है, और जगह जगह उसने इस काम में खुद भी भागीदारी की है... दिल्ली में लगभग हर चौराहे पर साफ सुथरे शौचालय हैं जो प्राय: साफ सुथरे ही बने रहते हैं... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को छोड़ दें तो मैंने उनमें आते जाते लोग कम ही देखे हैं... प्रकृति-प्रेमी और खुली हवा में जीने की इच्छा रखने वाले हम खुले में ही करने के शौकीन भी हैं... लेकिन खुले खेल का ये डर राष्ट्रपति भवन तक में है ये मुझे नहीं पता था... अब ये भी जान लीजिये कि ये आदेश आया कहां से... रायसीना हिल्स को समतल करके वहां भव्य भवन तो अंग्रेज बना गये लेकिन वहां कूड़ा फेंकना मना है और गधे के पूत यहां मत ... लिखना वो भूल गए... अंग्रेजों की इस मिस्टेक को सुधारा है लोक निर्माण विभाग ने... वैसे प्रेशर वाली बात तो ठीक है लेकिन सरकार वाकिफ है कि हम राष्ट्रपति भवन तक में जाकर कूड़ा फेंकने तक की हिम्मत रखते हैं... एक बात और... ये आदेश सिर्फ हम हिन्दुस्तानियों के लिए ही है... मेहमानों को इससे छूट मिली हुई है... मेरा यकीन न हो तो फोटो को दोबारा ध्यान से देखें... दिल्ली में लगे अमूमन सभी आदेश हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में होते हैं... लेकिन इस महत्वपूर्ण जगह पर ये महत्वपूर्ण आदेश सिर्फ हिंदी में ही है... मैं समझता हूं इतना काफी है... आप समझ गए होंगे कि राष्ट्रपति भवन में कूड़ा फेंकना और पेशाब करना सख्त मना है...


देवेश वशिष्ठ खबरी

+91-9953717705

19/4/09

तुम खट्टी होगी...


तुम खट्टी होगी...
पर सच्ची होगी...
अभी छौंक रही होगी हरी चिरी मिर्चें...
खट्टे करौंदों के साथ...
या कच्ची आमी के...
या नींबू के...
या ना भी शायद...

नाप रही होगी अपना कंधा...
बाबू जी के कंधे से...
या भाई से...
और एड़ियों के बल खड़ी तुम्हारी बेईमानी
बड़ा रही होगी तुम्हारे पिता की चिंता...

तुम भी बतियाती होगी छत पर चढ़ चढ़
अपने किसी प्यारे से...
और रात में कर लेती होगी फोन साइलेंट...
कि मैसेज की कोई आवाज पता न चल जाए किसी को...
तुम्हें भी है ना...
ना सोने की आदत...
मेरी तरह...
या शायद तुम सोती होगी छककर... बिना मुश्किल के...
जब आना...
मुझे भी सुलाना...

गणित से डरती होगी ना तुम...
जैसे मैं अंग्रेजी से...
या नहीं भी शायद...
तुम लड़ती होगी अपनी मम्मी से...
पापा-भैया से भी,कभी कभी...
मेरी तरह...
पर तुम्हें आता होगा मनाना...
मुझे नहीं आता...
बताना...
जब आना...

तुम खट्टी होगी...
चोरी से फ्रिज से निकालकर
मीठा खाने में तुम्हें भी मजा आता होगा ना
तुम भी बिस्किट को पानी में डुबोकर खाती होगी...
जैसे मैं...
या शायद तुम्हें आता होगा सलीका खाने का...
मुझे भी सिखाना...
जब आना...

देवेश वशिष्ठ 'खबरी'
9953717705

9/4/09

नीली छांह...


नीली स्याही... नीला कागज...
नीला बादल... नीला दु:ख...
नीली आंखों वाली की हर याद बहुत नीली है...

नीला सरगम... नीला पंचम...
नीली बातें... नीला चुप...
नीले-नीले जीवन की हर सांस बहुत नीली है...

लिख-लिख कर कागज पर सपने,
आग लगाए हाथों से...
जलते नीले सपनों की ये आग बहुत नीली है...

अब सूरज का बंद हुआ है,
मेरे घर आना जाना...
और तभी से इस कमरे की रात बहुत नीली है...

नीले पत्ते... नीली खुशबू...
नीली मिट्टी... नीली छांह...
मेरे रोपे हर पौधे की शाख बहुत नीली है...

नीला हंसना... नीला रोना...
नीला नीला कह देना...
अक्षय-अक्षय तेरी-मेरी, जात बहुत नीली है...

देवेश वशिष्ठ खबरी...

8/4/09

तुम गीत हो...


बिट्टू, तुम गीत हो...
तुम्हें मैंने नहीं लिखा,
खुद लिख गए तुम,
हर्फ-हर्फ अपने आप...
मैंने तुम्हें नहीं गाया,
तुम खुद रहे जुबान पर,
मीठी-मीठी लोरी से...
मैं बेसुरा था,
तुम खुद बन गए सरगम,
और निकलते रहे मेरी जुबान से...
तुम गीत हो,
वियोग का...
जिसने मुझे सिखाया,
अहसास ऐसे किया जाता है...
संयोग का,
जिसने बताया कि जीया ऐसे जाता है...
तुम एक प्यार भरा नगमा हो,
जिसे मैंने अपनी सबसे ऊंची आवाज में गाया है...
तुम गीत हो,
जिसे सबसे आसानी से गाया जा सकता है...
तुम प्रीत हो, जिसे हमेशा-हमेशा निभाया जा सकता है...
तुम सौगंध हो,
जिसके लिए मुझे कभी आडम्बर नहीं करना पड़ा...
तुम जीत हो,
जिसके लिए मुझे कभी नहीं लड़ना पड़ा...
तुम गीत हो उत्साह का,
जिसने मुझे हमेशा हौसला दिया है...
कि रुकना नहीं है,
हारना नहीं है...
जीना है
और जीत लाना है तुम्हें...
तुम गीत हो, गाना है तुम्हें...

देवेश वशिष्ठ खबरी

9/3/09

राधा कैसे न जले- 12


देव तुम मुझसे शादी करोगे? कितना मजा आयेगा ना- मैं रोज तुम्हें सताऊंगी- और तुम रोज मुझे चुड़ैल कहा- मैं बिल्कुल बुरा नहीं मानूंगी- अच्छा एक काम करते हैं- सुरकंडा देवी के मंदिर चलते हैं- वहां पर हम शादी कर लेंगे- ठीक है ना- तुम दुल्हन बन जाना और मैं दूल्हा बन जाऊंगी- फिर सुरकंडा माता के सामने की पहाड़ी पर टहलेंगे- बर्फ में खूब कूदेंगे- कितना मजा आयेगा ना- चलो ना देव- अभी चलो- तुम ना कभी नहीं सुनते- चलो ना-

बिट्टू- देव झुंझला जाता था- वो गंदा था- बिल्कुल गंदा- वो प्यारी सी बिट्टू को डांट देता था- जोर से- कभी कभी तो सबके सामने- पर बिट्टू फिर भी कुछ नहीं कहती थी- रात के करीब 2 बजे थे- देव देर रात घर लौटा था और कानों में आई पॉड का ईरयपीस लगा कर सो जाता था- देव कटता जा रहा था- घर से- समाज से- अच्छाईयों से- बुराईयों से- देव सबसे कट गया था- रेडियो पर पर रेखा का गाना बज रहा था- हम भूल गये सब बात- मगर तेरा प्यार नहीं भूले- देव, बिट्टू को भूल नहीं पा रहा था- चाहकर भी- लेकिन आज हिचकियां नहीं आयीं- देव को ये अच्छा नहीं लग रहा था- हर रोज देर रात तक आने वाली हिचकियों की आदत पड़ गई थी उसे- लेकिन आज शायद ज्यादा देर हो गई थी- शहर में बड़ी घटना हो गई थी- प्राइम टाइम लंबा खिंच गया- एंकरिंग के बाद कुछ नेता टाइप लोगों के साथ चाय नाश्ता हो गया था- और उसके बाद अगले दिन की प्लानिंग- इस बीच एक आध बार हिचकी आईं थीं लेकिन शायद काम में ध्यान नहीं रहा- वैसे देव ने बिट्टू पर कभी ध्यान दिया भी कहां- फोन भी करती तो वही- याद भी करती तो वही- देव को तो बस हिचकियां आतीं थीं- पर आज रेखा के गाने ने उसे फिर वादियों की याद दिला दी थी- हम भूल गये हर बात- मगर तेरा प्यार नहीं भूले- बिट्टू की जिद आज बार बार याद आ रही थी- ‘देव चलो हम शादी कर लें’- काश उस दिन चिड़चिड़े देव ने उस दिन मना न किया होता- न कहा होता कि ‘हथेली पर सरसों नहीं जमती बिट्टू’- वक्त लगता है- और बिट्टू बोली- देव ये हथेली पर सरसों कैसी होती है- क्या उस सरसों के फूल भी उतने ही ताजा होते होंगे- और वो सरसों उगती कैसे होगी- उस सरसों का साग बन पाता होगा ना- अच्छा छोड़ो ये बताओ वो सरसों पक जाती होगी तो क्या होता होगा- देव बताओ ना कौन उगाता होगा हथेली पर सरसों- उसके फूल भी तुम्हारी तरह हंसते होंगे ना- नहीं तुम्हारी तरह नहीं, मेरी तरह- वैसे भी तुम तो कम कम हंसते हो ना- उस पर ओस की बूंदें कैसी अच्छी लगती होंगी ना- उसके फूल कभी नहीं रोते होंगे ना- देव बताओ ना- तुम हमेशा चुप क्यों रहते हो- देव न तब कुछ बोलता था और न अब बोल रहा था- पता नहीं किस मिट्टी का बना था देव- बिट्टू सुरकंडा देवी जाने की जिद करती और देव टहला देता- कहानी बहुत लंबी है लेकिन पहले मैं आपको सुरकंडा देवी के बारे में बता दूं- मसूरी से टिहरी की ओर जाते वक्त पड़ता था सुरकंडा देवी का मंदिर- ये जगह बिट्टू को बहुत पसंद थी- सुरकंडा देवी के मंदिर से शुरू हो जातीं थी धनोल्टी की बर्फ और लंबे लंबे बॉज, बुराश औऱ चीड़ के घने जंगलों से लदी ढकी पहाडियां- बिट्टू सुरकंडा देवी के मंदिर तक पैदल चली जाती थी- पहाड़ों की चढाई और ढलान उसका खिलौना थीं-

कभी देव ने उसे थककर सुस्ताते नहीं देखा- और देखा भी हो तो क्या पता- देव किसी भी चीज पर ध्यान ही कहां देता था- अजीब सा था देव- पर ये जगह देव को भी बहुत अच्छी लगती थी- धनौल्टी के चीड़ के पेड़ों से सर्दियों के बाद पीली बारिश होती थी- और देव बिट्टू का मजाक बनाता- देखो बिट्टू तुम्हारे चंदा मामा पुष्प वर्षा कर रहे हैं- बिट्टू को धनौल्टी मसूरी से ज्यादा खूबसूरत लगती थी- एक तो इसलिये कि वहां कम लोग जाते थे- दूसरा इसलिये भी कि यहां अभी ज्यादातर चीजें अनछुई थीं- ज्यादातर पेड़ों को अभी टूरिस्ट की नजर नहीं लगी थी- पहाड़ियों पर कुरकुरे के रैपर नहीं होते थे- और बारिश में रोड के बीचों बीच हर 100 मीटर पर झरने बन जाते थे- बिट्टू उनमें खूब छपाक छपाक करती थी- देव मैदानों में रहने वाला था- इसलिये ठंड से डरता था- लेकिन बिट्टू मस्त मौला थी- बीमार हो जाती और ठीक भी- लेकिन देव बीमार कम ही होता था- लेकिन वो हमेशा उस मस्ती से रह जाता था- हालांकि मन देव का भी बहुत करता था- पर फिर भी...

मसूरी से सुरकंडा देवी के मंदिर तक जाने में लगता जैसे पृकृति के जितने रंग संभव है वो सब यहां बिखरे थे- पता नहीं धरती पर कितनी जगह स्वर्ग है- लेकिन देव के साथ जब बिट्टू वहां घूमने जाते थे- तो सारी मसूरी- पूरा धनोल्टी और हर पहाड़ पर मस्ती छा जाती थी- सिर्फ देव को छोड़कर- कितना बोर है ना देव- पर न जाने क्यों बिट्टू को वही अच्छा लगता था- धनौल्टी में घूमने फिरने के लिए पर्यटक कम ही जाते थे- तब तक भीड़ भाड़ से दूर था धनौल्टी- आज भी हो शायद- पर मुझे तो जमाना हो गया घनोल्टी गये- देव बिट्टू से तो कुछ नहीं कहता था लेकिन मुझे वहां के किस्से सुनाया करता था- मुझे देव से जलन होने लगी थी- जब आता तभी लगता था कि और तरोताजा हो गया है देव- अब ये पहाड़ी हवाओं का असर था या बिट्टू का प्यार- लेकिन देव तब खुश रहता था- उसके कानों में ईयर फोन पर गाने नहीं बजते थे- तब वो खुद गुनगुना लेता था- जोर जोर से- चीख चीख कर- और एक बार भी बिट्टू नहीं कहती थी- बस करो देव- बहुत बेसुरा गाते हो तुम- रास्ते भर अंताक्षरी चलती थी- और तीन घंटे का सफर कैसे कट जाता था पता ही नहीं चलता था- धनोल्टी तक पहाड़ बहुत ऊंचे हो जाते हैं- लेकिन देव और बिट्टू के मन में शायद ही कभी आया हो कि इतने लाचार हो जाएंगे- उनका कद इन पहाड़ों के सामने बहुत छोटा रह जायेगा- आसमान छूते देवदारों ने देव को कभी नहीं चिढ़ाया था- लेकिन अब देव की आंखें कहीं कहीं ही उठती थीं- देव पागल सा होता जा रहा था- और लोगों ने ये कहना भी शुरू कर दिया था- यहां देव को कविता लिखने के लिए कभी कोई कल्पना करने की जरूरत नहीं पड़ी थी- अब देव को लिखने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है- ओफ्फो... मैं आपको धनोल्टी के बारे में बता रहा था फिर बात फिर घूमकर देव और बिट्टू पर घूम गई-
आजादी से पहले तक मुसाफिर घूमने फिरने के लिए धनौल्टी नहीं जाते थे। यहां टिहरी नरेश की इस्पेक्शन बिल्डिंग थी। सन् 1950 में टिहरी नरेश की रियासत हिन्दुस्तान में मिल गई और धनोल्टी की इस्पेक्शन बिल्डिंग को तहसील बना दिया गया- धनौल्टी तहसील में नायब तहसीलदार के संरक्षण में सभी सरकारी कार्य होते हैं। लेकिन सर्दियों में धनौल्टी में इतनी ठंड पड़ती है कि वहां रुक पाना मुश्किल हो जाता है इसलिये ये तहसील ब्लाक मुख्यालय थत्यूड में स्थानांतरित हो जाती है- छोटा सा है धनोल्टी- मसूरी से भी छोटा- देव और मसूरी जब यहां की गलियों में दौड़ लगाते थे तब यहां सरकारी ऑफिस के नाम पर एक तहसील- एक बैंक- एक छोटा सा पोस्ट ऑफस और एक जूनियर हाईस्कूल है. यहां की मूल आबादी भी सिर्फ चार पांच सौ ही थी- सब एक दूसरे को जानते थे- वैसे आबादी ज्यादा भी होती तो भी शायद सब एक दूसरे को जानते- मैंने पहले भी बताया था ना- पहाड़ी नदियों में कचरा नहीं होता- अभी यहां के लोगों में दुनियादारी हावी नहीं हुई है- सर्दियों में धनौल्टी में 2-3 फुट तक बर्फ पड़ती है- कई बार तो यहां एक सीजन में 8-10 बार तक बर्फ पड़ती है। यही मौसम बिट्टू को बुलाता था- बार बार... बार- बार... और वहीं पास में था सुरकंडा देवी का मंदिर- धनौल्टी जाने वाले पर्यटक सुरकंडा माता के दर्शन करने जरूर जाते थे- बिट्टू कहती- देव सुरकंडा माता से जो मांगो पूरा हो जाता है- पता नहीं उसने क्या मांगा था- और अगर कुछ मांगा भी था- तो वो उसे मिला क्यों नहीं?
जारी है-
देवेश वशिष्ठ खबरी- 09719432410

6/3/09

मेरा स्वर्गवास


एक सपना देखा अभी,
आधी रात को
और फिर नहीं लगी आंख...
अब धुंधला सा याद है बस
सीढ़ीदार खेत थे पहाड़ियों के...
और एक ढलान पर एक गांव
सीढ़ियों के रास्ते वाला गांव
टूटी सीढ़ियां... पहाड़ी लाल पत्थरों की
बीच में कुछ घर थे...
बुरांश के पेड़ों से ढंके...
एक हाथी था...
उस पर इंद्र...
उसकी शक्ल मिलती थी मुझसे बहुत कुछ
वो स्वर्ग था...
आज रात में फिर स्वर्गवासी हुआ...
देवेश वशिष्ठ 'खबरी'

गीली- गीली...


मुझे फेंक दिया किसी ने वहां से
शायद चुक गये थे मेरे पुण्य पिछले जन्मों के
या शायद मंहगा था वो स्वर्ग
मिट्टी के कुल्हड़ों वाला...
गर्म दूध वाला...
चढ़े और ढ़ले रास्तों वाला...
उस पहाड़ी का वो गीला मौसम
बहुत याद आता है...
और तुम भी,
गीली- गीली...
-----------------
देवेश वशिष्ठ 'खबरी'

ये वादा रहा...


तुम्हारी याद को लिख लेता हूं सबके लिये
ये सोचे बगैर कि सब सवाल करेंगे
और निरुत्तर हो जाऊंगा मैं...
तुम्हारी याद को रख लेता हूं बटुए की उस जेब में...
जहां रखा है शगुन का सिक्का,
कि पर्स खाली न रहे कभी...
तुम्हारी याद को सी लिया है आज
फटे घाव के साथ...
कि तुम मिल जाओ मेरे खून में...
और अगले जन्म में...
बेटा बनूं तुम्हारा...
या
तुम बेटी मेरी।
ये वादा रहा...
------------------
देवेश वशिष्ठ खबरी